22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू प्री-पीएचडी एंट्रेंस रिजल्ट जारी, कुल 1576 सफल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने प्री-पीएचडी 2024 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया.

फोटो भी

– 803 सीटों के लिए चार अप्रैल को आयोजित हुई थी परीक्षा

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने प्री-पीएचडी 2024 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 25 विषयों में 1576 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष से प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, कुलसचिव प्रो एनके झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार, पीएचडी ओएसडी डॉ कुमारी सीमा के साथ रिजल्ट जारी किया. परीक्षा में सबसे अधिक इतिहास के अभ्यर्थी सफल हुए. कुलपति के निर्देश पर प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो के निर्देशन में रिजल्ट की प्रक्रिया की गयी. प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 803 सीटों के लिए यह टेस्ट चार अप्रैल को शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए 7399 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 1581 नेट, जेआरएफ व पैट पास होने के कारण उत्तीर्ण होने के कारण परीक्षा से छूट के पात्र हैं. अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी.

किस विषय में कितने हुए सफल

परीक्षा में कुल 1576 स्टूडेंट्स सफल हुए. इसमें राजनीतिज्ञ विज्ञान में 127, हिंदी में 110, लोक प्रशासन में 13, रसायनशास्त्र में 16, अर्थशास्त्र में 158, मनोविज्ञान में 93, बॉटनी में 31, दर्शनशास्त्र में 30, इतिहास में 262, भौतिकी में 19, कॉमर्स में 191, जूलॉजी में 82, गणित 08, इलेक्ट्रॉनिक्स 04, एआइ एंड एएस 19, भूगोल 81, समाजशास्त्र 89, गृह विज्ञान 30, अंग्रेजी 145, संस्कृत 14, उर्दू 22, संगीत 06, पाली 04 एवं मैथिली में 05, पीएमआइआर में 17 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.

जल्द शुरू होगी प्री-पीएचडी 2025 की प्रक्रिया

प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने बताया कि प्री-पीएचडी 2024 के परिणाम के साथ ही इसका साक्षात्कार व प्री-पीएचडी एंट्रेंस 2025 को लेकर जल्द ही प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. प्री-पीएचडी एंट्रेंस 2025 की तिथि जल्द घोषित कर दी जायेगी. इसके लिए एक महीने के भीतर ही नयी वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel