संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2025-26 का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से खेल प्रतियोगिता की शुरुआत पांच अगस्त से की जायेगी. खेल प्रतियोगिता 16 सितंबर तक जारी रहेगी. इसके आलोक में सितंबर 2025 तक विश्वविद्यालय टीम के गठन के लिए प्रतियोगिता का नाम, वर्ग, आयोजक कॉलेज का नाम और प्रतियोगिता की तिथि जारी कर दी गयी है. टीम के गठन में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित मानक को ध्यान में रखकर ही किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि खेल मैदान में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था अनिवार्य है. इसके साथ ही सुरक्षा मानकों के साथ खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेज के प्राचार्य, एथलेटिक्स प्रेसिडेंट, खेल प्रशिक्षकों को अपने कॉलेज में ट्रायल लेकर इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चयनित कॉलेजों में खिलाड़ियों को भेजने को कहा गया है. इंटर कॉलेज टूर्नामेंट से ही विश्वविद्यालय की टीम गठित की जायेगी. सभी 20 खेलों में चयनित खिलाड़ियों का परिचय पत्र, आधार कार्ड और मैट्रिक के प्रमाणपत्र की सत्यापित फोटोकॉपी रखना अनिवार्य होगा. टूर्नामेंट समाप्ति के बाद विजेता और उपविजेता टीम का विवरण रिकमेंडेशन फॉर्म भरकर विश्वविद्यालय के खेल विभाग में निर्धारित समय पर जमा करने के लिए कहा गया है.स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-26 का विवरण
प्रतियोगिता- वर्ग- कॉलेज – प्रस्तावित तिथि
क्रिकेट- पुरुष- एएन कॉलेज, पटना- 5-6 अगस्त
जूडो- पुरुष, महिला- एएन कॉलेज, पटना- 7-8 अगस्तफुटबॉल- पुरुष- एएनएस कॉलेज, बाढ़- 11-12 अगस्त
कबड्डी- पुरुष, महिला- बीएस कॉलेज, दानापुर- 13-14 अगस्तबैडमिंटन- पुरुष, महिला- नालंदा कॉलेज, बिहार शरीफ नालंदा- 11-12 अगस्त
खो-खो- पुरुष- डिग्री कॉलेज, राजगीर, नालंदा- 13-14 अगस्तकराटे- पुरुष, महिला- कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस- 18-19 अगस्त
शतरंज- पुरुष, महिला- कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस- 20 अगस्तमुक्केबाजी- पुरुष, महिला- आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर- 21-22 अगस्त
ताइक्वांडो- पुरुष, महिला- जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना- 23-25 अगस्तखो-खो- महिला- श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना- 26-27 अगस्त
बास्केट बॉल- पुरुष, महिला- टीपीएस कॉलेज, पटना- 28-29 अगस्तवेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग- पुरुष, महिला- एसजीजीएस कॉलेज, पटना सिटी- 29-30 अगस्त
टेबल-टेनिस- पुरुष, महिला- गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना- 7-8 अगस्तएथलेटिक- पुरुष, महिला- एएनएस कॉलेज, बाढ़- 1-2 सितंबर
रग्बी फुटबॉल- पुरुष, महिला- एएनएस कॉलेज, बाढ़- 3-4 सितंबरकुश्ती- पुरुष, महिला- आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर- 8-9 सितंबर
शूटिंग- पुरुष, महिला- आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर- 10-11 सितंबरवॉलीबॉल- पुरुष, महिला- आरआरएस कॉलेज, मोकामा-12-13 सितंबर
बॉल बैडमिंटन- पुरुष, महिला- जेएनएल कॉलेज, खगौल- 15-16 सितंबरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है