23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pragati Yatra: पटना में 21 को प्रगति यात्रा, सीएम नीतीश कुमार राजधानी को देंगे तीन बड़ी सौगातें

Pragati Yatra: पटना में 21 को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार राजधानी को गिफ्ट देंगे. आइए जानते है कि सीएम किस दिन कौन सी जिले में रहेंगे.

Pragati Yatra in Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पांच फरवरी को मुंगेर जिला में रहेंगे. मुख्यमंत्री छह फरवरी को लखीसराय व शेखपुरा जिला, सात को जमुई जिला, दस को नवादा जिला, 11 को औरंगाबाद जिला, 13 को गया जिला, 14 को जहानाबाद व अरवल जिला, 15 को बक्सर, 16 को भोजपुर, 18 को कैमूर, 19 को रोहतास, 20 को नालंदा और 21 फरवरी को पटना जिले में प्रगति यात्रा करेंगे.

21 फरवरी को सीएम की प्रगति यात्रा

प्रगति यात्रा के दौरान पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब, मौर्यालोक स्थित स्वचालित कार पार्किंग और कदमकुआं वेंडिंग जोन का उद्धाटन होगा. जिला प्रशासन को इस दौरान उद्घाटन के लिए तैयार स्थलों की सूची में इन्हें शामिल कर बुडको और स्मार्ट सिटी ने भेजा है. 21 फरवरी को सीएम की प्रगति यात्रा पटना में होनी है़ इस दौरान मुख्यमंत्री शहर को ये तीन सौगातें दे सकते हैं.

15 फरवरी तक ट्विन पार्किंग के फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा पूरा

मौयालोक परिसर में बन रहे ट्विन स्वचालित कार पार्किंग को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण 15 फरवरी तक बुडको पूरा कर लेगा. उसके बाद 15 से 20 फरवरी के बीच स्वचालित कार पार्किंग में कार को हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म से ऊपर नीचे जे जाकर और हर तरह से इसका ट्रायल कर जांच-परख किया जायेगा, ताकि यह उद्घाटन के लिए हर तरह से तैयार हो जाये. मल्टी मॉडल हब को भी इस समय तक पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा. यहां लिफ्ट ट्रैवलेटर आदि लगाने का काम अंतिम चरण में है. 200 वेंडरों को समाहित करने वाले कदमकुआं वेंडिंग जोन का निर्माण भी इस समय तक पूरा हो जायेगा. लेकिन उसके साथ ही बन रहे स्वचालित बाइक पार्किंग का निर्माण तब तक पूरा नहीं हो सकेगा और इसके लिए एक महीना और इंतजार करना पड़ेगा.

मेट्रो टनल को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करें : सचिव

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अभय कुमार सिंह ने रविवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पटना विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पटना विवि से पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली टनल के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने का निर्देश दिया. इस दौरान विभाग की अपर सचिव वर्षा सिंह भी उपस्थित रहीं.

Also Read: Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने बांका को दी सौगात, अमरपुर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

निरीक्षण के दौरान पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अभय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से और मानक के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा और सुविधा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाये. उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की स्थिति की समीक्षा की और वहां काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की और सभी निर्माण कार्यों में उच्चतम सुरक्षा मानकों को लागू करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel