संवाददाता, पटना
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बारे में कहा है कि वे जदयू में रहने के दौरान उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे. जब उनको उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो उन्होंने जदयू से दूरी बना ली. संजय सिंह ने यह बात रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि उस दौरान प्रशांत किशारे को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा चुका था. संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि उन्होंने ही 2015 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. ऐसे में वह उनसे पूछना चाहते हैं कि नीतीश कुमार 2005 से 2010 और फिर 2010 से 2015 तक मुख्यमंत्री रहे, तब प्रशांत किशोर कहां थे? विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपने आवास में रखा था. यहां तक कि पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया लेकिन प्रशांत किशोर कहते हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की जितनी उम्र है, उतनी नीतीश कुमार ने राजनीति की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है