26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अमित शाह घोषणा करें कि…’, प्रशांत किशोर ने बिहारी मजदूरों के लिए गृह मंत्री से कर दी बड़ी मांग

Prashant Kishor on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम बिहार आयेंगे. इस दौरे पर अमित शाह बिहार को कई सौगात देंगे. प्रशांत किशोर ने उनसे बड़ी मांग कर दी है.

Prashant Kishor on Amit Shah: जनसुराज पार्टी के संस्थापक जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बिहार दौरे पर पहले उनपर जमकर हमला बोला है. प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरे से क्या परिवर्तन आएगा. इसके जवाब में पीके ने कहा, “इसमें खबर क्या है? पिछले 10-12 वर्षों में हमने देखा है कि जिस राज्य में चुनाव होता है पीएम मोदी और अमित शाह वहीं जाते हैं. अब अगले 6 महीनों तक दोनों यहां आते रहेंगे. अचानक से गुजरात के दोनों नेताओं को बिहार की चिंता सताने लगेगी. दोनों बिहार से अपना रिश्ता निकालने लगेंगे. लेकिन बिहार की गरीबी कैसे दूर होगी इस पर बात करेंगे.”

नवंबर के बाद बिहार को नहीं करेंगे याद

पीके ने आगे कहा, “नवंबर के बाद दोनों को अगले 6 साल तक बिहार नहीं यद् आएगा. क्योंकि दोनों के लिए बिहार मजदूर सप्लाई का केंद्र है. अच्छा तो तब होता जब अमित शाह बिहार में ऐलान कर दें कि गुजरात में गुजरात के लोगों को जितनी मजदूरी मिल रही है उतनी ही मजदूरी बिहार के मजदूरों को भी मिलेगी. दोनों राज्य के मजदूर एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन गुजरात के लोग को बिहार के मजदूर से ज्यादा पैसा मिलता है. वोट बिहार से लेते हैं और सारा इन्वेस्टमेंट, सारी तरक्की गुजरात में, ऐसा नहीं चलेगा. अमित शाह को बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगाई हैं. गुजरात को बुलेट ट्रेन और बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी हो रही है. अब बिहार की जनता को समझना होगा कि वोट हमारा और विकास गुजरात का नहीं चलेगा. इस बार वोट बिहार के विकास के लिए करना होगा.”

देखें Video:

इसे भी पढ़ें: Amit Shah: ‘नव भारत के नव चाणक्य का स्वागत है’, शाम 7:45 पटना पहुचेंगे अमित शाह, जोरदार स्वागत की तैयारी

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel