Prashant Kishor on Amit Shah: जनसुराज पार्टी के संस्थापक जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बिहार दौरे पर पहले उनपर जमकर हमला बोला है. प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरे से क्या परिवर्तन आएगा. इसके जवाब में पीके ने कहा, “इसमें खबर क्या है? पिछले 10-12 वर्षों में हमने देखा है कि जिस राज्य में चुनाव होता है पीएम मोदी और अमित शाह वहीं जाते हैं. अब अगले 6 महीनों तक दोनों यहां आते रहेंगे. अचानक से गुजरात के दोनों नेताओं को बिहार की चिंता सताने लगेगी. दोनों बिहार से अपना रिश्ता निकालने लगेंगे. लेकिन बिहार की गरीबी कैसे दूर होगी इस पर बात करेंगे.”
नवंबर के बाद बिहार को नहीं करेंगे याद
पीके ने आगे कहा, “नवंबर के बाद दोनों को अगले 6 साल तक बिहार नहीं यद् आएगा. क्योंकि दोनों के लिए बिहार मजदूर सप्लाई का केंद्र है. अच्छा तो तब होता जब अमित शाह बिहार में ऐलान कर दें कि गुजरात में गुजरात के लोगों को जितनी मजदूरी मिल रही है उतनी ही मजदूरी बिहार के मजदूरों को भी मिलेगी. दोनों राज्य के मजदूर एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन गुजरात के लोग को बिहार के मजदूर से ज्यादा पैसा मिलता है. वोट बिहार से लेते हैं और सारा इन्वेस्टमेंट, सारी तरक्की गुजरात में, ऐसा नहीं चलेगा. अमित शाह को बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगाई हैं. गुजरात को बुलेट ट्रेन और बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी हो रही है. अब बिहार की जनता को समझना होगा कि वोट हमारा और विकास गुजरात का नहीं चलेगा. इस बार वोट बिहार के विकास के लिए करना होगा.”
देखें Video:
इसे भी पढ़ें: Amit Shah: ‘नव भारत के नव चाणक्य का स्वागत है’, शाम 7:45 पटना पहुचेंगे अमित शाह, जोरदार स्वागत की तैयारी
इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई