22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish: सीएम नीतीश से प्रशांत किशोर ने मांगा था यह पद, बिहार चुनाव से पहले JDU MLC का बड़ा दावा

CM Nitish : प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में घूम-घूमकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वो दावा कर रहे हैं कि इस बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. इसी बीच जदयू MLC ने उनको लेकर सनसनीखेज दावा किया है.

CM Nitish : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जदयू, राजद, हम, लोजपा, VIP जैसी पार्टियां तैयारियों में जुटी है. पीएम मोदी, अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर भी इस चुनाव में अपना सबकुछ झोंक रहे हैं. गांव-गांव घूमकर वो सभी दलों पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच जदयू पार्षद ने उनपर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है.

कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं पीके

जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि पीके कभी जदयू के भीतर उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर सत्ता के भूखे व्यापारी हैं, जिन्हें जनता की नहीं बल्कि पद की चिंता है. नीतीश कुमार ने उन्हें भरपूर सम्मान दिया, लेकिन आज वही उनके खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं.”

संजय सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने तेजी से विकास किया है और अब वह राज्य देश में प्रगति के नए मानक स्थापित कर रहा है. उन्होंने जनसुराज पार्टी को ‘धन बल पर खड़ी निजी दुकान’ तक कह दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जदयू के उपाध्यक्ष बनाये गए थे पीके

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी का ग्राफ लगातार ग्रो कर रहा था. बिहार चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी के नेतृव में उतरी लेकिन जदयू-राजद गठबंधन के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस जीत का काफी श्रेय प्रशांत किशोर को दिया गया था. इसके बाद 2018 में उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. लेकिन 2020 में उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel