CM Nitish : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जदयू, राजद, हम, लोजपा, VIP जैसी पार्टियां तैयारियों में जुटी है. पीएम मोदी, अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर भी इस चुनाव में अपना सबकुछ झोंक रहे हैं. गांव-गांव घूमकर वो सभी दलों पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच जदयू पार्षद ने उनपर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है.
कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं पीके
जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि पीके कभी जदयू के भीतर उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर सत्ता के भूखे व्यापारी हैं, जिन्हें जनता की नहीं बल्कि पद की चिंता है. नीतीश कुमार ने उन्हें भरपूर सम्मान दिया, लेकिन आज वही उनके खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं.”
संजय सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने तेजी से विकास किया है और अब वह राज्य देश में प्रगति के नए मानक स्थापित कर रहा है. उन्होंने जनसुराज पार्टी को ‘धन बल पर खड़ी निजी दुकान’ तक कह दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जदयू के उपाध्यक्ष बनाये गए थे पीके
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी का ग्राफ लगातार ग्रो कर रहा था. बिहार चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी के नेतृव में उतरी लेकिन जदयू-राजद गठबंधन के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस जीत का काफी श्रेय प्रशांत किशोर को दिया गया था. इसके बाद 2018 में उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. लेकिन 2020 में उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश