संवाददाता,पटना
भाजपा ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बीजेपी बिहार का फेक आइडी बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगा कर प्रशांत किशोर का वीडियो/फोटो दिखाया जाना गलत है. भाजपा ने इस पर सख्त ऐतराज जताया है और बुधवार को साइबर थाने और साइबर एसपी के पास भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने केस दर्ज कराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर नहीं, बल्कि ‘पैसा ’किशोर दूसरे दल के आइडी पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं. यह बेहद हास्यापद है. इससे यह पूरी तरह से साबित हो गया कि इनका अपना कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है.पार्टी की ओर से इस मामले मे साइबर थाने मे केस कर जल्द से जल्द कारवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है