24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून के कारण अब मंदिरी नाला तैयार करना बड़ी चुनौती

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चल रहे मंदिरी नाले का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. लेकिन, मॉनसून की दस्तक से काम की गति धीमी होने लगी है

संवाददाता, पटना पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चल रहे मंदिरी नाले का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. लेकिन, मॉनसून की दस्तक से काम की गति धीमी होने लगी है. क्योंकि, बारिश होने के बाद नाले में पानी भर जा रहा है. इसे निकालना बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है. विभाग के मुताबिक, वर्तमान में करीब 1150 मीटर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. हालांकि, नाले की कुल लंबाई 1289 मीटर है. जुलाई में इसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है. बता दें कि इसका उद्देश्य बेली रोड और अशोक राजपथ के बीच यातायात को सुगम बनाना है. यह सड़क इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान रोड के पास सिद्धेश्वरी काली मंदिर तक जायेगी. नाला निर्माण से वार्ड संख्या 21, 24, 25, 26 और 27 को फायदा होगा. साथ ही सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यातायात प्रवाह में आसानी होगी. वहीं, बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. सड़क की चौड़ाई 11 मीटर होगी, जिसमें प्रत्येक दिशा में 5.5 मीटर की दो लेन होगी. बाकरगंज नाले का काम भी 50 फीसदी अधूरा: बाकरगंज नाले के निर्माण की गति भी धीमी हो गयी है. अब तक बाकरगंज नाले का काम 50 फीसदी ही पूरा हो पाया है. पहले तो नगर आयुक्त के निर्देश से एंजेसी द्वारा मलवा निकाला गया. जिसके बाद काम में तेजी आयी थी. लेकिन, अब बारिश होने से नाले में पानी भर गया है. पानी को वैकल्पिक व्यवस्था से निकाला जा रहा है. अभी यहां 200 लोग प्रतिदिन काम कर रहे हैं. छोटा-छोटा पैच कर कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel