पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट प्रतिभा खोज प्रेसिडेंट कप के दो दिवसीय मैच के अंतिम दिन गुरुवार को बीसीए बी की टीम बीसीए ए पर भारी पड़ी. बीसीए ने मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाये. जवाब में बीसीए बी ने 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाये. बीसीए बी की ओर से आशीष कुमार ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, बिक्रम के याशवान स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गये मैच के अंतिम दिन बीसीए डी ने पहले दिन के एक विकेट पर 48 रन से आगे खेलना शुरू किया. बीसीए डी की टीम ने 97 ओवर में नौ विकेट पर 335 रन बनाये. अतुल प्रकश ने 101 रन बनाये. कुमार रजनीश कुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 रन बनाये. बीसीए सी के सौरभ कुमार चौबे ने तीन विकेट लिये. इससे पहले बीसीए सी की टीम 284 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है