पटना. राजद के राज्य कार्यालय के सोमवार को कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में मुस्लिम तेली संगठन के अध्यक्ष मो हारूण, मो मुख्तार अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने की. इस दौरान मो हारूण, मो मुख्तार एवं उनके ने समर्थकों को लालू प्रसाद के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र राम, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी, उपेंद्र चंद्रवंशी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है