संवाददाता, पटना सीबीएसइ स्कूलों के प्रधानाध्यापक व काउंसेलर स्टूडेंट्स को यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूइटी की जानकारी देने में मदद करेंगे. इसके लिए सीबीएसइ प्रधानाध्यापकों और काउंसेलर के लिए 17 अप्रैल को सीयूइटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करेगा. इसमें स्कूल प्राचार्यों को विषय चयन में छात्रों का मार्गदर्शन करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. सीबीएसइ का मानना है कि छात्रों को प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन करने के लिए स्कूल प्रिंसिपलों और काउंसेलरों को आवश्यक जानकारी व कौशल से लैस करना आवश्यक है. इसी कड़ी में स्कूल प्रिंसिपल व काउंसेलर के ओरिएंटेशन प्रोग्राम की पहल की जा रही है. सीबीएसइ के अनुसार इस सत्र का उद्देश्य सीयूइटी की व्यापक समझ पैदा करना है. सीयूइटी के लिए प्रभावी तैयारी रणनीतियों की जानकारी दी जायेगी. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रिंसिपल को इस तरह से प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे कि वह छात्रों की सीयूइटी से संबंधित प्रश्नों और चिंताओं को दूर कर सकें. प्रिंसिपल छात्रों को सटीक जानकारी दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है