पटना. वित्त विभाग की सचिव (व्यय) रचना पाटिल ने बिहार खरीद अधिमानता नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा यह नीति स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बनायी गयी है. इस नीति से राज्य में एक तरफ जहां औद्योगीकरण की गति तेज होगी,वहीं दूसरी तरफ के रोजगार सृजन में तीव्रता आयेगी.खरीद नीति से विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में भी मदद मिलेगा. वे गुरुवार को पुराना सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि सरकार में वस्तु और सेवा की खरीद में स्थानीय औद्योगिक इकाइयों,उद्यमों, स्टार्टअप को प्राथमिकता देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है