Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक बंदी फरार हो गया है. यह मामला पुलिस की लापरवाही और अस्पताल में बंदियों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
महिला से लूट में पकड़ा गया था आरोपी
फरार हुआ बंदी जहानाबाद जिले के घोसी बाजार का रहने वाला है. वह उस लूटकांड में शामिल था, जिसमें एक महिला से ढाई लाख रुपये छीनकर अपराधी भाग रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गई और मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. भीड़ ने उसकी सरेआम पिटाई की, जिसके बाद पुलिस उसे गंभीर हालत में जहानाबाद सदर अस्पताल ले गई.
PMCH लाया गया इलाज के लिए, लेकिन हो गया फरार
हालत बिगड़ने पर बंदी को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया. यहीं पर इलाज के दौरान उसने पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और चुपचाप अस्पताल से भाग निकला. घटना के सामने आते ही संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
पुलिस की साख पर सवाल, पहले भी भाग चुका है बंदी
कुछ महीने पहले भी पीरबहोर थाना क्षेत्र में इलाज के नाम पर लाए गए एक अन्य आरोपी के भागने का मामला सामने आया था, जिसकी तलाश आज तक जारी है. ऐसे में सवाल उठता है कि PMCH जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में भी कैदी आखिर कैसे फरार हो जाते हैं.
प्रशासन सक्रिय, छापेमारी जारी
फरार बंदी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.