संवाददाता, पटना
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आगामी 26 जुलाई को 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. रवींद्र भवन में 23वां टॉपर स्टूडेंट ऑनर सेरेमनी 2025 का आयोजन किया जायेगा. इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने कहा कि हमारे संगठन की ओर से यह सम्मान समारोह पिछले 22 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समारोह के उद्घाटनकर्ता बिहार विधान परिषद के सभापत अवधेश नारायण सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, विशिष्ट अतिथ के रूप में एमएलसी नीरज कुमार मौजूद रहेंगे. एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 25 जुलाई तक अपना निबंधन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है