27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिगंबर जैन और श्वेतांबर जैन मंदिर में हुआ आयोजन : अहिंसा परमो धर्मः के उद्घोष से गूंजा शहर

अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2625वीं जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा सुबह आठ बजे मीठापुर स्थित जैन मंदिर से निकलकर मीठापुर ओवरब्रिज होते हुए अशोक सिनेमा, इस्कॉन मंदिर, इनकम टैक्स गोलंबर, डाक बंगला रोड, एक्जीबिशन रोड से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर कांग्रेस मैदान पहुंची.

– भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर निकाली गयी शोभायात्रा अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2625वीं जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा सुबह आठ बजे मीठापुर स्थित जैन मंदिर से निकलकर मीठापुर ओवरब्रिज होते हुए अशोक सिनेमा, इस्कॉन मंदिर, इनकम टैक्स गोलंबर, डाक बंगला रोड, एक्जीबिशन रोड से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर कांग्रेस मैदान पहुंची. शोभा यात्रा के बाद भगवान महावीर के 108 कलशों द्वारा अभिषेक, पूजन एवं आरती जैन मंदिर कांग्रेस मैदान में सादर भक्ति भावना के साथ संपन्न हुई. सरला छाबड़ा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का सफल संचालन जैन संघ के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी, मुकेश जैन, उम्मेद सिंह वैद, सुबोध जैन, रमेश कामदार, संजय जैन, नरेन्द्र कुमार जैन, ज्ञानचंद पाटनी, मनोज जैन सिपानी, मनोज बेंगानी, राजेश जैन, दिलीप जैन, रिंकू जैन, सरला जैन, अर्चना जैन ने की. इस मौके पर अंतर नेत्रहीन बालिका विद्यालय (कुम्हरार) में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहां विद्यार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण गुरु-भक्त मनोज सिपानी और नितिन वैद (जैन) के द्वारा किया गया. वहीं संध्याकालीन कार्यक्रम बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साहू जैन हॉल में सानंद संपन्न हुआ. ………………. जैन श्वेतांबर : शोभा यात्रा में दिखा महिला सशक्तीकरण चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर पटना जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा श्री जैन श्वेतांबर मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई एक्जीबिशन रोड पर समाप्त हुई. यात्रा में महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनी जैन समाज की महिलाएं स्कूटी चलती हुईं नजर आयीं, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी. शोभा यात्रा में राजा सिद्धार्थ और माता त्रिशला की झांकी भी प्रस्तुत की गयी.कोलकाता से आये वसु सिपानी के भजनों ने माहौल को महावीरमय बना दिया. शोभा यात्रा के दौरान मंत्री नितिन नवीन, उप-महापौर रेशमी चंद्रवंशी और अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में जैन समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की और महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया. यात्रा के बाद भगवान महावीर की पूजा और प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel