संवाददाता, पटना
पटना सायंस कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो अलका ने पद संभाला. इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अतुल आदित्य पांडेय उन्हें पुष्पगुच्छ देकर नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. प्राचार्य का पद संभालने के बाद प्रो अलका ने कहा कि कॉलेज के गौरवपूर्ण इतिहास को बरकरार रखने के लिए सभी शिक्षक और कर्मी एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से रेगुलर क्लास करने के साथ ही प्रैक्टिकल क्लास पर भी फोकस करने की बात कही. मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों ने प्राचार्या का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है