संवाददाता, पटना
बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी कमिशन की ओर से प्राध्यापकों को विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य पद के लिये अलॉट किया गया है. विभिन्न कैटेगरी के अनुसार प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य पद अलॉट किया गया है. प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा को इबीसी कैटेगरी में मगध महिला कॉलेज, प्रो अनिल कुमार को एससी कैटेगरी में पटना कॉलेज, प्रो अलका को अनारक्षित कैटेगरी में पटना सायंस कॉलेज और प्रो सुहेली मेहता को वाणिज्य महाविद्यालय और बीसी कैटेगरी में योगेंद्र कुमार वर्मा को पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त प्राचार्यों का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है