21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी, चाचा पर लगाया चोरी का आरोप

patna news: फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में राम जानकी मंदिर के पास बुधवार रात चोरों के गिरोह ने एक महिला शिक्षिका के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में राम जानकी मंदिर के पास बुधवार रात चोरों के गिरोह ने एक महिला शिक्षिका के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कई गोदरेज और बक्सा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, करीब 50 से 60 हजार नकद रुपए, कीमती बर्तन, कपड़े, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और जमीन से संबंधित जरूरी कागजात चोरी कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार एफएसएल टीम के माध्यम से वैज्ञानिक ढंग से जांच की जा रही है. पीड़ित शिक्षिका राधा कुमारी बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित हैं. उनके देवर अमलेश कुमार ने बताया कि परिवार के कई सदस्य बीमार हैं, जिस कारण अस्पताल आना-जाना लगा रहता है. बुधवार को सभी अस्पताल गये थे और घर बंद था. गुरुवार सुबह चोरी का पता चला. अमलेश कुमार ने गांव के ही अपने चाचा सुरेश राय और उनके बेटों मिथलेश व कमलेश पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पहले से उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है और चाचा ने उनके हिस्से की कई संपत्तियां भी बेच दी हैं. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

स्कूटी की डिक्की से दो कट्टा बरामद, एक गिरफ्तार

दानापुर. वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार रात रूपसपुर पुलिस स्कूटी की डिक्की से दो देसी पिस्तौल बरामद की. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आकाश कुमार सबरी नगर रूपसपुर का निवासी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि रूपसपुर पुलिस रूपसपुर आरओबी के नीचे वाहन चेकिंग कर रही थी. जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की से एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी. गिरफ्तार आकाश की निशानदेही पर उसके घर सबरी नगर से एक और देसी पिस्तौल बरामद की. आकाश पर रूपसपुर और हवाई अड्डा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel