पटना. वित्त विभाग ने बिहार विधानमंडल के आगामी सत्र में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण पेश किये जाने के लिए सभी सरकारी विभागों से प्रथम अनुपूरक व्यय प्रस्ताव मांगा है. वित्त विभाग ने यह भी कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद का 3.0 प्रतिशत तक रखा जाना है. वित्त विभाग ने कहा है कि स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में प्रथम अनुपूरक में मंत्री परिषद की तरफ से स्वीकृत प्रस्ताव के विरुद्ध राशि एवं टोकन राशि का उपबंध किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है