27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

125 वर्ष प्राचीन पेड़ काटने के खिलाफ प्रदर्शन, करायेंगे प्राथमिकी

patna news: पटना सिटी. चौक स्थित सनातन धर्म परिसर में हरे वृक्ष को काटे जाने पर नवयुवक विकास सेवा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को भी परिसर में प्रदर्शन किया.

पटना सिटी. चौक स्थित सनातन धर्म परिसर में हरे वृक्ष को काटे जाने पर नवयुवक विकास सेवा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को भी परिसर में प्रदर्शन किया. समिति के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल की अध्यक्षता में प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि पेड़ काटने में दोषी पर कार्रवाई 11 अप्रैल तक प्रशासन ने नहीं की. तब संघर्ष और तेज होगा. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना के साथ दोषी लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. प्रदर्शनकारियों ने सनानत धर्म सभा भवन न्यास कमेटी को भंग करने की मांग उठायी. आंदोलन पर उतरे लोगों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक संघर्ष कायम रहेगा. आंदोलन नवल यादव, अरुण शर्मा, गन्नी राय, मयंक शर्मा, सुमित गुप्ता, आलोक चोपड़ा, लक्षमण सिंह, संदीप झुनझुनवाला, संजय गुप्ता, चिंटू सोनार, बिक्रांत मिश्र, संजीव रजक, राजा खत्री, जिम्मी, रमेश, मनीष, डब्बू, मो गुलाम, प्रशांत मिश्र, विकास समेत अन्य शामिल थे. अध्यक्ष ने कहा कि परिसर में लगा 125 वर्ष पुराना अशोक के पेड़ को साजिश के तहत काट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel