26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस डीलर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन

patna news: नौबतपुर. राशन वितरण में पीडीएस डीलर द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नौबतपुर के अदला गांव के वार्ड संख्या 5 व 6 के लाभुकों ने सोमवार को डीलर के दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया.

नौबतपुर. राशन वितरण में पीडीएस डीलर द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नौबतपुर के अदला गांव के वार्ड संख्या 5 व 6 के लाभुकों ने सोमवार को डीलर के दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के इन दो वार्ड में पीडीएस विक्रेता रामबाबू प्रसाद द्वारा प्रत्येक माह राशन का वितरण नहीं किया जाता है. राशन वितरण को लेकर पीडीएस डीलर को कहने पर उनके पति द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. डीलर के मनमानी रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उक्त डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. पीडीएस के, ललिता देवी, शंभू राम, संजीत कुमार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों शामिल थे.

संपतचक में मुख्य पार्षद ने यात्री शेड का किया उद्घाटन

फुलवारीशरीफ. संपतचक अवर निबंधन कार्यालय सह अंचल परिसर में आमजन की सुविधा के लिए बनाये गये यात्री शेड का सोमवार को उद्घाटन संपतचक नगर परिषद के मुख्य पार्षद अमित कुमार ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने यात्री शेड का निरीक्षण किया और मात्र 45 दिनों में निर्माण कार्य पूरा होने व इसकी गुणवत्ता की सराहना की. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ राय (बंटू) ने बताया यह सुविधा लंबे समय से अपेक्षित थी. मौके पर राजस्व पदाधिकारी स्वाती झा, अवर निबंधक विकास कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ राय (बंटू), दिलीप कुमार, अशोक कुमार सिंह, डोमन पासवान, शंकर ठाकुर आदि रहे. अजय यादव, पप्पू यादव, महेश यादव, राकेश सिंह, राकेश यादव, चंदन कुमार, आदित्य सफारी, शतीश शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel