23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल समाहित करने के विरोध में प्रदर्शन, तालाबंदी की दी चेतावनी

पुनपुन प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत पास स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में समाहित करने के स्थानीय प्रशासन के फैसले से छात्रों व अभिभावकों में खासी नाराजगी है.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

पुनपुन प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत पास स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में समाहित करने के स्थानीय प्रशासन के फैसले से छात्रों व अभिभावकों में खासी नाराजगी है. इसे लेकर वे शुक्रवार को विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही फ़ैसले को वापस लेने की अपील की अन्यथा आगामी सात जुलाई से विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी. स्थानीय लोगों में चंद्रदेव प्रसाद यादव, रंजीत कुमार,कमलेश कुमार,नागेंद्र यादव, विनय यादव समेत लोगों ने आरोप लगाया कि सबलपुर से अकौना की दूरी गलत बता अकौना में विद्यालय को समाहित कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्थानीय प्रतिवेदन के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबलपुर को अकौना में समाहित कर दिया गया है.आरोप है कि सबलपुर से अकौना विद्यालय की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. इसके अलावा रास्ता भी सुनसान होने के कारण अप्रिय घटना होने की आशंका है. इसे लेकर छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश है. इसके अलावा चेतावनी दी है कि स्थानीय प्रशासन समाहित करने फैसले को रद्द करते हुए पुनः कक्षा 6 से आठ के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था इसी गांव में नहीं करती है तो हम सभी विद्यालय में आगामी सात जुलाई से तालाबंदी कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel