सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 495 छात्राओं ने लिया एडमिशन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल कुल 3443 विद्यार्थियों में से कुल 2049 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया. सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 495 छात्राओं ने एडमिशन लिया. वहीं बीएन कॉलेज में 467, पटना कॉलेज में 457, पटना सायंस कॉलेज में 371 और वाणिज्य महाविद्यालय में 259 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गयी है. नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलन चाहेंगे, तो उनके लिए स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का अलॉटेड विषय व कॉलेज स्वत: समाप्त हो जायेगा. स्लाइडअप हुए आवेदकों को फिर से काउंसेलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय की ओर से सेकेंड मेरिट लिस्ट 19 जून को जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है