संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र 2025-29 में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में स्पोर्ट्स और फाइन आर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गयी. बुधवार को तीसरे दिन वाणिज्य महाविद्यालय में ट्रायल का आयोजन किया गया. इससे पहले पटना सायंस कॉलेज और पटना कॉलेज में ट्रायल आयोजित किया जा चुका है. तीन दिनों में ट्रायल में कुल 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया. गुरुवार को बीएन कॉलेज और शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज में ट्रायल आयोजित किया जायेगा. ट्रायल में चयनित विद्यार्थियों की सूची कॉलेजवार जारी की जायेगी. यूजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुल 197 और फाइन आर्ट्स कोटे के तहत 85 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. स्पोर्ट्स और फाइन आर्ट्स कोटे के तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कुल 29 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है