संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन शनिवार को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में कुल 252 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. पहले दिन सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज के विभिन्न विभागों में कुल 70 छात्राओं ने एडमिशन लिया. वहीं दूसरे दिन पटना सायंस कॉलेज में 55, बीएन कॉलेज में 53, पटना कॉलेज में 48 और वाणिज्य महाविद्यालय में 26 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली मेधा सूची में शामिल कुल 2049 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. यूजी में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में कुल 4531 सीटें निर्धारित हैं. दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे. चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट छायाप्रति ( स्व अभिप्रमाणित ) तथा 4 पासपोर्ट साइज अपना फोटो लेकर एलाटेड कॉलेज में काउंसेलिंग व नामांकन के लिए निर्धारित तिथि पर पहुंचना अनिवार्य है. विद्यार्थियों को सुबह 10:00 बजे सुबह से चार बजे शाम के बीच उपस्थित रहना अनिवार्य है. सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया 24 जून तक जारी रहेगी. चयनित उम्मीदवार द्वारा काउंसिलिंग के लिए संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित काउंसेलिंग की तिथि को उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है