-सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 118 छात्राओं का हुआ एडमिशन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है. पहले दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में कुल 498 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. पहले दिन सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 118 छात्राओं ने एडमिशन लिया. वहीं पटना सायंस कॉलेज मे 102, पटना कॉलेज में 115, वाणिज्य महाविद्यालय मे 56, बीएन कॉलेज में 107 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी. एडमिशन के लिए चयनित विद्यार्थियों को अपना एलॉटमेंट लेटर, ऑनलाइन पेमेंट स्लिप व सभी मूल प्रमाणपत्र व सभी प्रमाणपत्र की एक सेट फोटो कॉपी ( स्व अभिप्रमाणित ) व चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा. काउंसेलिंग व नामांकन के लिए संबंधित कॉलेजों में निर्धारित तिथि में नामांकन लेना होगा. निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जायेगी. नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे, तो उनके लिए स्लाइड अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गयी है. स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का अलॉटेड विषय व कॉलेज स्वतः समाप्त हो जायेगा स्लाइड अप हुए आवेदकों को फिर से काउंसेलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में कुल 4,531 सीटें निर्धारित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है