-स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन लिए तीन जुलाई को जारी होगी अधिसूचना
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए तीसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. दूसरे दिन मंगलवार को तीसरी मेधा सूची में शामिल कुल 1024 विद्यार्थियों में 93 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. पटना सायंस कॉलेज में चार, पटना कॉलेज में 18, वाणिज्य महाविद्यालय में छह, बीएन कॉलेज में 54 और मगध महिला कॉलेज में 11 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया. बुधवार को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में नये सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजित की जायेगी. वहीं तीन जुलाई को विश्वविद्यालय की ओर से स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कैटेगरी के आधार पर किस कॉलेज में कितनी सीटों पर स्पॉट राउंड के लिये एडमिशन लिया जायेगा, इसकी जानकारी साझा की जायेगी. स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए वैसे ही आवेदक योग्य होंगे, जिन्होंने नामांकन के लिए आवेदन किया है. रिक्त स्थान पर नामांकन के लिए फिर से विकल्प भरने का ऑनलाइन अवसर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है