22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : सिंडिकेट की बैठक में तीन विषय के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को मिली मंजूरी

पटना विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी

-वीमेंस कॉलेज के दो शिक्षिकाओं को सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति को मिली मंजूरी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 28 जनवरी को हुई सिंडिकेट की बैठक के वृत्त की पुष्टि करने के साथ ही इसमें लिये गये निर्णय के कार्यवाही प्रतिवेदन को प्रस्तुत कर इसे मंजूरी दी गयी. बैठक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना की अनुशंसा पर भूगोल, भौतिक तथा रसायन शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति व वेतन भुगतान के लिये प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दी गयी. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 69 (सी) के तहत पटना वीमेंस कॉलेज के निकाय की अनुशंसा पर धार्मिक कैडर के अंतर्गत अंग्रेजी विषय में डॉ सिस्टर नेल्सा एसी व भूगोल विषय में डॉ सिस्टर अन्ना ईमिलिया फर्नांडीस एसी को सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति करने के लिये अनुमोदन की तिथि से मंजूरी प्रदान की गयी. इसके अलावा प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के संग्रहालय का नामकरण भगवंत सहाय संग्रहालय एवं व्याख्यान कक्ष का नाम आरपी सिंह व्याख्यान कक्ष किये जाने को भी मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विषय के सेवानिवृत्त सहायक सत्येंद्र कुमार द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय से ली गयी किताबों को नहीं लौटाने के कारण उन पर लगे विलंब शुल्क सहित दंड स्वरूप लगायी गयी राशि 13,55,213 पर कोई छूट नहीं दी गयी. बैठक में सिंडिकेट के सदस्य डॉ नवीन कुमार आर्य, पप्पू वर्मा, डॉ नीतीश कुमार टंटन, प्रो एसबी लाल, डॉ कुमार सत्येंद्र यादव, डॉ आशुतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार सिन्हा, कुलसचिव प्रो शालिनी, पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या सिस्टम डॉ एम रश्मि एसी सहित सिंडिकेट के सभी सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel