-रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 40 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह की तिथि में बदलाव किया गया है. विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 31 मई को आयोजित की जायेगी. टॉपर्स विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. पीजी सत्र 2022-24 में विभिन्न विभाग में कुल 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 40 विद्यार्थियों में 25 छात्राएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है