संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नजदीक आते ही कैंपस में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को मगध महिला कॉलेज में जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली सलोनी राज व उनके सहयोगियों पर जानलेवा हमला हुआ. इस दौरान सलोनी राज के साथ एक छात्र विंग के सदस्यों ने धक्का-मुक्की करते हुए चुनाव-प्रचार बंद करने को धमकी दी. इस दौरान सलोनी राज का बीच-बचाव करने आये सहयोगी एहतेशाम पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. कैंपस में दहशत और अपना वर्चस्व फैलाने के लिए मारपीट करने वाले छात्रों के भीड़ ने कैंपस में हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. सलोनी राज ने बताया कि उन्होंने मारपीट करने वालों पर लिखित शिकायत थाने में की है. सलोनी राज ने बताया कि उनपर हमला चुनावी रंजिश में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है