संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी नामांकन के लिए आयोजित होने वाले पैट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में बाधा आने की वजह से कई लोग आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाये हैं. छात्रों की इस समस्या पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की महासचिव सलोनी राज ने पैट के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि छात्रों की इस परेशानी को दूर करने के लिये कुलपति को पत्र लिख कर आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पैट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में तत्काल विस्तार किया जाये या फिर दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है