संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार से विश्वविद्यालय में पूर्ण तालाबंदी का एलान किया है. कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि पिछले पांच दिनों से कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मियों से बातचीत करना भी उचित नहीं समझ रहा है. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि अब कर्मचारी संघ ने मुख्यालय, विभाग और कॉलेजों में पूर्ण तालाबंदी करने का फैसला किया है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की जिद के कारण कर्मचारियों ने निर्णय लिया की सोमवार से विश्वविद्यालय के सभी विभाग, कॉलेज और मुख्यालय बंद रहेंगे. इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय में सोमवार से ताला बंद करने के साथ ही पदाधिकारियों को चैंबर में बैठने नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है