संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 28 जून को आयोजित किया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट मगध महिला कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से बीएफए में कुल 75 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें. निर्धारित तिथि पर परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंट पहले पहुंचना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है