संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया. फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा जनवरी माह में ही आयोजित की गयी थी. रिजल्ट जारी नहीं होने की वजह से विद्यार्थी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए भी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. बिना रिजल्ट के विद्यार्थी सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन भी नहीं ले सकते हैं. विद्यार्थियों को सत्र लेट होने की चिंता सता रही है. तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई भी शुरू कर दी गयी है. विद्यार्थियों का कहना है कि सत्र लेट होने की वजह से उच्च शिक्षा के लिए दूसरे संस्थान में एडमिशन लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही सत्र लेट होने की वजह से कई प्रतियोगी परीक्षा देने से भी विद्यार्थी वंचित रह जायेंगे. पीयू छात्रसंघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि विद्यार्थियों की इस समस्या से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया गया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है