संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न हॉस्टलों को मरम्मत कार्य की वजह से बंद कर दिया गया था. विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 और 2024-28 में नामांकित वैसे विद्यार्थी जो पहले हॉस्टलों में रह रहे थे, उनकी रीन्यूअल प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया. सोमवार से पटना सायंस कॉलेज, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज की ओर से सत्र 2024-28 और सत्र 2024-27 के विद्यार्थियों हॉस्टल आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. विद्यार्थी कॉलेज ऑफिस से 100 रुपये शुल्क देकर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. आवेदकों को फॉर्म के साथ ही इंटरमीडिएट की मार्क्सशीट, कॉलेज आइडी कार्ड, आधार कार्ड और कास्ट सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी अटैच करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि नये सत्र 2025-29 में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी 31 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर अपनी अनुशंसा के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है