संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में नवीनीकरण से वंचित अतिथि सहायक प्राध्यापकों का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. सीनेट हॉल के पास अनशन पर बैठे कुछ प्राध्यापकों की हालत बिगड़ने की शिकायत भी मिली. सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के केंद्रीय औषधालय की डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इससे पहले सहायक प्राध्यापक गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय कार्यालय में धरना दे रहे थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनशनकारियों को बाद में सीनेट हॉल के बरामदे में जगह दिया. आमरण अनशन पर बैठे अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक साजिश के तहत 32 सहायक प्राध्यापकों की सेवा का नवीनीकरण नहीं किया. जबकि आठ विषयों में अब भी जगह खाली है. उन्होंने कहा कि जिन 32 शिक्षकों को रिन्यूअल से वंचित रखा है, उनके लिए शिक्षा विभाग से राशि भी प्रदान की गयी है. विश्वविद्यालय के पास मानदेय देने के लिए राशि की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि मांगों की पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है