संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव सलोनी राज ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ छात्रों के हुए समझौते पर कोई निर्णय नहीं लेने की वजह से नाराजगी जाहिर की है. महासचिव ने कहा कि पिछले दिनों हुए छात्र आंदोलन के दौरान सबसे अहम मुद्दा हॉस्टल एलॉटमेंट का था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. महासचिव ने स्पष्ट किया है कि जब तक छात्रावास का एलॉटमेंट शुरू नहीं किया जायेगा, तब तक नव-निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह करवाना उन जरूरतमंद विद्यार्थियों के साथ बेइमानी होगी जिन्हें छात्रावास की अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रावासों का निर्माण छात्रों के उपयोग के लिए किया गया है न कि ताले बंद रखने के लिए. ऐसे में यह जरूरी है कि छात्रावास एलॉटमेंट की प्रक्रिया को छात्र संघ के शपथ ग्रहण से पहले प्रारंभ किया जाये ताकि छात्रों के अधिकारों की रक्षा हो सके और विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों का भरोसा बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है