23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : यूजी में एडमिशन के लिए आज से प्रक्रिया, सुबह 10 बजे से शुरू होगी काउंसेलिंग

सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 24 जून को समाप्त होगी

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (सत्र 2025-29) के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 24 जून को समाप्त होगी. विश्वविद्यालय की ओर से अलॉट किये गये कॉलेजों में नामांकन सह काउंसेलिंग प्रक्रिया सुबह 10 से शाम चार बजे तक जारी रहेगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट के लिए अपने लॉगइन आइडी व पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर और पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर काउंसेलिंग के समय लाना होगा. विद्यार्थियों को एडमिशन के समय चार पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सभी ऑरिजिनल प्रमाणपत्र साथ लाना होगा. यदि किसी छात्र को नामांकन के लिए पसंदीद विषय नहीं मिला हो, तो वैसे विद्यार्थी अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं. विकल्प चुनने क बाद थर्ड मेरिट लिस्ट में सीट उपलब्ध रहने पर अपग्रेडेशन हो सकता है. सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि पर काउंसेलिंग में शामिल हो कर एडमिशन लेना होगा. निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होने वाले विद्यार्थियों की अगले राउंड की दावेदारी स्वत: समाप्त हो जायेगी.

स्लाइड अप के बाद भी नहीं बदला कॉलेज, विद्यार्थी हो रहे परेशान

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम (सेशन 2025-29) में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुक्रवार को 100 के करीब स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर डीन ऑफिस पहुंचे व अपनी परेशानियों को साझा किया. विद्यार्थियों का कहना है कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम वाले स्टूडेंट्स सेकेंड मेरिट लिस्ट के लिए स्लाइड अप कर सकते हैं. लेकिन स्लाइड अप करने के बावजूद 300 के करीब स्टूडेंट्स का स्लाइड अप नहीं हुआ और स्टूडेंट्स को फर्स्ट मेरिट लिस्ट का कॉलेज ही सेकेंड मेरिट लिस्ट में मिला है. विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी वेबसाइट में टेक्निकल एरर होने की वजह से ऐसा हुआ है. एक बार स्लाइड अप करने के बाद भी दोबारा स्लाइड अप का ऑप्शन शो कर रहा था. इस समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने डीन अनिल कुमार से तत्काल सेकेंड मेरिट लिस्ट का एडमिशन रोकने की अपील की. वहीं कई स्टूडेंट्स का आरोप यह भी था कि उनसे कम मार्क्स वाले स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट में नाम आया है, लेकिन उनका नंबर ज्यादा होने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel