23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी किया धरना प्रदर्शन

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल के सामने दिसंबर माह में हुए समझौते का पालन कराने के लिए आवाज बुलंद की. उन्होंने वर्तमान कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह और कुलसचिव प्रो शालिनी पर राज्यपाल के द्वारा दिये गये आदेशों व दिशा-निर्देशों को नहीं मानने का आरोप लगाया. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह बातचीत करने से भी पीछे हट गये हैं. वे कर्मचारी संघ से न ही वार्ता करना चाहते हैं और न उनकी मांगें पूरी करना चाहते हैं. सदस्यों ने कहा कि वर्तमान कुलपति व कुलसचिव बिना संवाद कर्मचारियों पर मनगढ़ंत आरोप मढ़ते रहते हैं. संघ के संयुक्त सचिव सोहन प्रसाद सिंह ने भी कर्मचारियों के मांगों की पूर्ति कराने के संबंध में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही. मौके पर संघ के पदाधिकारियों में जितेंद्र कुमार सिंह, मो इकबाल, नसीम खान, राम पुकार पासवान, पवन कुमार साह, सैमुएल मरांडी, शाहीन परवेज अंसारी, विजय कुमार, संजीव कुमार, सौरभ कुमार, वकील कुमार बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel