संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी हो गयी. इसके माध्यम से विद्यार्थी 21, 23 व 24 जून से नामांकन लिये जायेंगे. डीन छात्र कल्याण प्रो अनिल कुमार ने बताया कि पहली सूची से खाली बची 2074 सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची से 1514 विद्यार्थियों की सूची जारी की गयी है. ये विद्यार्थी निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन करायेंगे. वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में पहली सूची से 43 हजार 157 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि पहली सूची से सबसे अधिक इतिहास में 5119, जूलॉजी से 4378, कॉमर्स में 2213 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है. जबकि सबसे कम एडमिशन वाले विषयों में मैथिली में तीन, बंगला में दो, मगही में तीन, संगीत में 37, पाली में 22 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. अब दूसरी मेधा सूची 21 जून को जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है