संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के स्नातक (रेगुलर एवं वोकेशनल) कोर्स में नामांकन के लिये सेकेंड मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी की जायेगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने स्लाइडअप विकल्प चुना है और यदि उनका नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में स्लाइडअप है और वे इससे संतुष्ट हैं, वे अपना स्लाइडअप विकल्प बंद कर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लेंगे. उन्हें फिर से काउंसेलिंग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट में जिन आवेदकों का नाम होगा वे अपने लॉगइन आइडी व पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर देख सकेंगे. उसमें अंकित काउंसेलिंग और एडमिशन फी ऑनलाइन जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप व आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद चार पासपोर्ट साइज फोटो और सभी ऑरिजिनल प्रमाणपत्र अलॉटमेंट लेटर में अंकित महाविद्यालय में समय पर पहुंच कर नामांकन करवाना होगा. सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया 21 जून 2025 से 24 जून तक चलेगी.फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल 2049 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में लिया है नामांकन
पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल कुल 3443 विद्यार्थियों में से कुल 2049 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया. सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 495 छात्राओं ने एडमिशन लिया. वहीं बीएन कॉलेज में 467, पटना कॉलेज में 457, पटना साइंस कॉलेज में 371 और वाणिज्य महाविद्यालय में 259 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है