-हॉस्टल व कॉलेजों में मारपीट रोकना छात्र संघ की चुनौती
-इसी सप्ताह में होगा शपथ ग्रहण समारोहसंवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को संपन्न हो गया. मतगणना के बाद देर रात सेंट्रल पैनल में जीते सभी प्रत्याशियों को चुनाव पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया. जीते हुए सभी उम्मीदावरों को इसी सप्ताह शपथ दिलायी जायेगी. चुनाव जीतने के बाद सेंट्रल पैनल के सभी पांचों नेताओं ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया. सभी ने छात्र हित की बात की और कहा कि छात्रों को कोई समस्या न हो, इसका सबसे पहले ख्याल रखा जायेगा. लेकिन छात्र संघ चुनाव में जीत कर आये प्रतिनिधियों के पास कई चुनौतियां भी हैं. चुनौतियों से कैसे पार पायेंगे, यह सोचना होगा. पीयू को हिंसा रहित कैंपस बनाना होगा. अभी हॉस्टल की समस्या खड़ी है. मारपीट के कारण खास कर पटना कॉलेज के हॉस्टल लगातार एक साल से बंद हैं. सभी हॉस्टलों पर अवैध कब्जा है. इन सभी चुनौतियों से नये छात्र संघ को पार-पाना होगा. हॉस्टल के साथ-साथ कैंटीन व शुद्ध पेयजल की समस्या है. इसके साथ मगध महिला कॉलेज को छोड़ कर लड़कियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था सही नहीं है. महिला छात्रावास की व्यवस्था सही करनी होगी. इसके साथ असामाजिक तत्वों से निबटना चुनौतीपूर्ण होगा.छात्र संघ के नये प्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात
पीयू छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा है कि जो भी समस्याएं व कमियां हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. हमेशा बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा. छात्राओं की सुरक्षा और कॉमन रूम, वॉशरूम की व्यवस्था जल्द कराने का प्रयास करूंगी. कैंपस प्लेसमेंट की जल्द व्यवस्था होगी.
मैथिली मृणालिनी, छात्र संघ अध्यक्ष
छात्र हित में काम किया जायेगा. हॉस्टल की समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. हॉस्टल आवंटन के साथ-साथ स्पोर्ट्स और कला संस्कृति के इवेंट में हॉस्टल के स्टूडेंट्स को शामिल किया जायेगा. वार्डन को भी कैंपस में रहना होगा. तभी जाकर समस्या का समाधान हो सकता है. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर काम किया जायेगा. सभी लोगों की बात सुनी जायेगी. कॉमन रूम, शौचालय की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा.धीरज कुमार, उपाध्यक्ष, पीयू छात्र संघ
कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए सशक्त कमेटी का गठन किया जायेगा. सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने पर बात होगी. छात्र-छात्राओं ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर काम किया जायेगा. हर समस्या का समाधान कराया जायेगा. इसके लिए लड़ाई भी लड़ी जायेगी. छात्र-छात्राओं का हक मिलेगा.सौम्या श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, पीयू छात्र संघ
छात्र हित की बात होगी. छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो, इसका सबसे पहले ख्याल रखा जायेगा. छात्र-छात्राओं ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर काम किया जायेगा. छात्र-छात्राओं के जो भी हॉस्टल खराब स्थिति में हैं, उनकी व्यवस्था बेहतर करायी जायेगी.सलोनी राज, महासचिव, पीयू छात्र संघ
प्लेसमेंट सेल को सक्रिय किया जायेगा. लड़कियों की सुरक्षा पर काम किया जायेगा. रहने-खाने की बेहतर व्यवस्था स्टूडेंट्स को कराने पर जोर दिया जायेगा. सभी हॉस्टल की व्यवस्था बेहतर करायी जायेगी. एनएसयूआइ पर छात्रों ने भरोसा जताया है. उस भरोसे को कायम रखा जायेगा.रोहन कुमार, संयुक्त सचिव, पीयू छात्र संघ B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है