संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को सभी 14 कंस्टीट्यूएंसी पर बनाये गये बूथों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो जायेगी, जाे दोपहर दो बजे तक होगी. सभी बूथों पर बैलेट बॉक्स पहुंचा दिया गया है. शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी में लगाये सभी शिक्षकों को बैलेट बॉक्स खोलने और बंद करने की जानकारी देने के साथ ही चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां दे दी गयी हैं. चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार ने सभी को कहा कि वोटिंग के लिए विद्यार्थियों को आइडेंटिटी कार्ड साथ लाना होगा. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में है और विश्वविद्यालय की ओर से आइडेंटिटी कार्ड नहीं बनाया गया है, वे विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर टेंप्रोरी फोटो युक्त आइडेंटिटी कार्ड और आधार कार्ड साथ में लायेंगे. शनिवार को सुबह छह बजे सेंटर पर दो चुनाव कर्मियों को बैलेट पेपर रिसीव करने के लिए मौजूद रहना होगा. सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे. मतदाताओं को बैलेट पेपर पर ब्लू या ब्लैक पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे क्रॉस का चिह्न लगाकर ही बैलेट पेपर को बैलेट बॉक्स में डालना होगा. मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील कर इसे आर्ट्स कॉलेज मतगणना स्थल भेजा जायेगा.10 राउंड में होगी काउंटिंग
चुनाव की काउंटिंग 10 राउंड में होगी. सेंट्रल पैनल के लिए होने वाली काउंटिंग 10 राउंड में होगी. दो या तीन कॉलेजों को मिलाकर 10 बूथ बनाये जायेंगे. सेंट्रल पैनल के लिए 10 राउंड की गिनती होगी. प्रत्येक राउंड समाप्त होने के बाद घोषणा की जायेगी.देर रात अधिकारियों ने लिया जायजा
शुक्रवार को देर रात मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, पटना कॉलेज समेत अन्य विभागों में चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार, डीएन प्रो अनिल कुमार समेत अन्य इलेक्शन ऑफिसर ने बूथों का जायजा लिया. सभी सेंटर और बूथों पर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में पुलिस फोर्स, क्विक फोस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है.
अध्यक्ष पद के लिए लाल व उपाध्यक्ष के लिए ब्लू बैलेट पेपर
सेंट्रल पैनल के पांचों पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग, उपाध्यक्ष के लिए ब्लू, महासचिव के लिए पीला, संयुक्त सचिव के लिए हरा और कोषाध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर होगा.अध्यक्ष पद के लिए ये हैं उम्मीदवार
लक्ष्मी कुमारी, आइडीएसओप्रियंका कुमारी, छात्र राजद
रितिक रोशन, डीआइएसएमनोरंजन कुमार राजा, एनएसयूआइ
विश्वजीत कुमार, आइसामैथिली मृणालिनी, एबीवीपी
रवि कुमारकिशु कुमार
सेंट्रल पैनल के अन्य पदों के ये हैं उम्मीदवार
उपाध्यक्ष
इर्तिका शाहीन, आइसामो दानिश वसीम, जन सुराज
मो शमी साहिल, एआइडीएसओनीतीश कुमार, छात्र राजद
प्रकाश कुमार, एनएसयूआइशगुन सृजल, एबीवीपी
शशि रंजनधीरज कुमार
महासचिव
मुस्कान कुमारी, एनएसयूआइ
नितीश कुमार साह, छात्र राजदप्रिंस राज, एआइएसएफ
रितंभरा रॉय, जन सुराजरियाजुल रहमान, एआइडीएसओ
सलोनी राजअंकित कुमार
संयुक्त सचिव
अकरम खान, आइसा
अन्नु कुमारी, जन सुराजकिशलय, एआइएसएफ
सौरव कुमार, एआइडीएसओरोहन कुमार, एनएसयूआइ
नीतीश कुमार साह, छात्र राजदरितिक राज
कोषाध्यक्ष
अभय कुमार, छात्र राजद
बृजेश कुमार, जन सुराजमासूम रंजन, एआइडीएससो
रवि रंजन कुमार, एआइएसएफसौम्या श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव
ऋृषी कुमार, आइसाओमजय कुमार
वोट डालने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
– प्रत्याशी के नाम के समाने ब्लू या ब्लैक पेन से क्रॉस का निशान लगाएं- अगर एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने क्रॉस होगा, तो वह वोट रद्द कर दिया जायेगा
– वोटर लिस्ट से पर्ची पर नाम और क्रम संख्या लिख लें, ताकि इससे उन्हें मतदान करने में आसानी होगी– वेबसाइट पर सभी 19059 विद्यार्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गयी है
– बूथ के बाहर वोटर लिस्ट की एक कॉपी मौजूद रहेगी– इसी लिस्ट के सीरियल नंबर और आइकार्ड के अनुसार ही छात्र हॉल में चिह्नित किये जायेंगे
– बैलेट पेपर को मोड़ कर उसे बैलेट बॉक्स में डालेंगे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है