संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों ने बुधवार को छात्र संघ कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कार्यभार को विधिवत रूप से ग्रहण किया. इस अवसर पर समस्त निर्वाचित सदस्यों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों का स्वागत विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि छात्र हितों की रक्षा, पारदर्शी कार्यशैली एवं सकारात्मक संवाद उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने संगठन में सहभागिता व समावेशिता को बल देने की बात कही. संयुक्त सचिव रोहन कुमार ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया. वहीं कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव ने आर्थिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है