संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने विभिन्न कॉलेजों के छात्रों से मुलाकात कर उन्हें मॉक ड्रिल के महत्व से अवगत कराया. इस अवसर पर छात्रों को आपदा के समय संयम, सतर्कता और सहयोग की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. छात्रों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. उन्होंने इसे राष्ट्र की सुरक्षा में एक निर्णायक कदम बताते हुए गर्व और संतोष व्यक्त किया. छात्रों ने यह स्पष्ट रूप से जताया कि वे हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े हैं. मॉक ड्रिल के माध्यम से युवाओं के मन में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी सुदृढ़ हुई. छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली ने कहा कि इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि आज की युवा पीढ़ी न केवल सजग है, बल्कि देशहित में सक्रिय भागीदारी को भी तत्पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है