संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी रोहन कुमार ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंनेदेश की गिरती शिक्षा व्यवस्था, यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी सहित विश्वविद्यालय के बुनियादी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. शिक्षा और रोजगार से जुड़े सवालों को लेकर देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने सभी सवालों को गंभीरता सुनते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रौनक खत्री, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है