-महासचिव सलोनी राज ने हॉस्टल आवंटन नहीं होने के विरोध में शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह विश्वविद्यालय के जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में आयोजित किया गया. समारोह में छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में सेंट्रल पैनल के पांच प्रतिनिधियों में से चार प्रतिनिधियों ने ही शपथ ली. सेंट्रल पैनल की महासचिव पद की विजेता सलोनी राज ने हॉस्टल आवंटन न करने को लेकर शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए शपथ नहीं ली. इसके अलावा सेंट्रल पैनल की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव रोहन कुमार ने जाति, धर्म और भेदभाव से इतर विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के हित में कार्य करने की शपथ लेते हुए हॉस्टल आवंटन के मुद्दे को बेबाकी से उठाते हुए जल्द से जल्द हॉस्टल आवंटन कराने की मांग की. इसके अलावा 10 कॉलेजों के काउंसेलरों ने भी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के साथ ही शपथ लेते हुए हॉस्टल आवंटन को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की पहचान छात्रों से ही है. विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए हम सभी शिक्षकों और छात्रों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि एनआइआरएफ की रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने 51 से 100 के स्लैब में अपनी जगह बनायी है. इसी वजह से विश्वविद्यालय को पीएम उषा फंड से 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास कार्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया. मौके पर विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो शालिनी, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार, आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे.
छात्रों को हॉस्टल आवंटन होने के बाद ही लूंगी शपथ : सलोनी राज
शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाली छात्र संघ की महासचिव सलोनी राज ने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय के छात्रों ने ही महासचिव के रूप में चुना है. जब विश्वविद्यालय के छात्र हॉस्टल में रहने के लिए तरसते रहेंगे, तो ऐसे में शपथ लेना विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों के साथ बेईमानी होगी. सलोनी राज ने कहा कि छात्रों को हॉस्टल आवंटन करने के बाद ही वे शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण का विरोध करने पर विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने महासचिव से कहा कि अगर वे शपथ नहीं लेंगी, तो उन्हें छात्र संघ का सदस्य नहीं माना जायेगा. इसके जवाब में महासचिव सलोनी राज ने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना प्रतिनिधि चुना है, यही मेरे लिए काफी है. छात्रों को उनका हक मिलने के बाद मैं स्वयं शपथ की प्रक्रिया को पूरे आदर के साथ स्वीकार करूंगी.
हॉस्टल आवंटन को लेकर छात्रों ने जमकर की नारेबाजी
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी के सीनेट हॉल में प्रवेश करने के साथ ही उनके समर्थकों ने हॉस्टल आवंटन को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही हॉल में बैठे विद्यार्थियों ने भी एक सुर में हॉस्टल आवंटन को लेकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से पुरजोर तरीके से मांग की. इस दौरान सभी कॉलेजों के कॉउंसेलर ने भी कहा कि अगर अगले एक सप्ताह के अंदर हॉस्टल आवंटन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो छात्र अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज को और भी बुलंद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है