संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के विभिन्न कोर्स की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी और बीकॉम तीन वर्षीय कोर्स सेमेस्टर दो, सेमेस्टर चार और सेमेस्टर छह के विद्यार्थी चार जून तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विद्यार्थी लेट फाइन के साथ चार जून तक विश्वविद्यालय के पोर्टल की मदद से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को परीक्षा फॉर्म की वैलिडेशन प्रक्रिया छह जून तक पूरा करने निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों की परीक्षा 14 जून से आयोजित की जायेगी. परीक्षा शेड्यूल जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है