संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह के विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में योगदान करने का एक वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. पिछले एक वर्ष की अवधि में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास को गति देने, विश्वविद्यालय के कई इकाइयों को मजबूत करने व विश्वविद्यालय के कुशल नेतृत्व के लिए आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में शिक्षकों व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने कुलपति को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पिछले एक वर्ष की अवधि में विश्वविद्यालय विकास कार्य को त्वरित करने व इसे गति प्रदान करने के लिए कुलपति को बधाई व शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने पिछले एक वर्ष में कुलपति द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को याद किया व अपने अनुभव भी साझा किये. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को पटना विश्वविद्यालय के बहुआयामी विकास एवं कुशल संचालन में सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया. इस अवसर पर कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे भी आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है व आप सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को उच्च शैक्षणिक स्तर पर लाने के लिए पूरी ऊर्जा व मनोयोग से कार्य करते रहेंगे. वहीं पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार, कुलसचिव प्रो शालिनी, आइक्यूएसी के निदेशक प्रो बीरेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है