संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को पहले दिन कर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर अपनी मांगों की पूर्ति का आह्वान किया. विश्वविद्यालय के सभी कर्मी गुरुवार को भी अवकाश पर रहेंगे. कर्मचारी संघ के सदस्य सुबोध कुमार ने कहा कि पहले दिन का सामूहिक अवकाश सफल रहा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जायेंगी, हड़ताल अब आगे भी जारी रहेगी. कर्मचारी संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन दिसंबर माह से ही हमारी मांगों पर बिना विचार किये इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है. संघ के महासचिव फरमान अब्बास ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांग की पूर्ति नहीं की जायेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 13 मई से कर्मचारी संघ के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कर विश्वविद्यालय मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है